Advertisement

Bokaro : दुर्गापूजा मेले में भीड़ हुई फीकी, बारिश ने बिगाड़ा त्योहार का मज़ा, दुकानदार परेशान, अष्ठमी पर मेला सुनसान!

बोकारो: हर साल दुर्गा पूजा के समय सप्तमी से ही बोकारो के सेक्टर 9 और सेक्टर 2 में मेला देखने को इतना भीड़भाड़ होता था कि एक इंच जगह भी खाली नहीं रहती थी. ज़िला प्रशासन और पुलिस का कड़ा नियंत्रण और सतर्कता भी इस भीड़ के बीच देखने को मिलती थी.

Bokaro : गुजरात के नीलकंठ मंदिर की तर्ज पर बना भव्य पंडाल, झारखंड के मद्य निषेध मंत्री ने किया पूजा-अर्चना!

लेकिन इस साल मौसम ने सबको निराश किया है. लगातार वर्षा के चलते बोकारो की दुर्गापूजा मेले में पहले जैसी उत्साहपूर्ण भीड़ नहीं जुटी. अष्ठमी के दिन भी मेला अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा और दुकानदारों का मनोबल गिरा हुआ है. छोटे-छोटे दुकानदार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद अगले दिनों मौसम साफ हो और लोग मेले में आएं.

Bokaro : अक्षरा सिंह ने डांडिया में भक्ति गाया, झूमी भीड़!

स्थानीय लोग भी मौसम की अनिश्चितता से परेशान हैं. कुछ सोच रहे हैं कि अगले दिन मेला देखने की योजना बनाएँ, लेकिन बारिश की निरंतरता ने सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया है. इस साल बोकारो में गर्मी का एहसास भी कम रहा और उसी तरह दुर्गापूजा का मेला भी फीका पड़ गया.

Bokaro : स्वामी नारायण टेम्पल और पहली बार सिंदरी – भक्तों के लिए सेक्टर 9 का खास आकर्षण!

दुर्गा पूजा के त्योहार की रौनक और भीड़ की कमी ने इस मेले को सामान्य से कमतर बना दिया है. प्रशासन और पुलिस अपनी ड्यूटी तो निभा रही हैं, लेकिन भीड़ की कमी और लगातार बारिश ने मेला का मज़ा कुछ कम कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो इंद्रदेव इस साल थोड़ा नाराज हैं और मेले का असली उत्साह देखने को नहीं मिल रहा.

अनिल कुमार, बोकारो.