कप्तानगंज: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. 05133 छपरा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली नई ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो गया.
कप्तानगंज रेलवे जंक्शन पर इस नई ट्रेन का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने किया. दोनों जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन चालक का स्वागत कर माला पहनाई और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
सांसद का बयान
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाना सरकार की महत्वपूर्ण पहल है. इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की यात्रा और अधिक सरल और सुगम होगी.
विधायक का बयान
विधायक विनय प्रकाश गोंड़ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अमृत भारत योजना के तहत सभी रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण और विकास कार्य करा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है और इसी क्रम में कप्तानगंज जंक्शन से यह नई ट्रेन शुरू की गई है.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गोपाल कुमार गुप्त, वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला.
रिपोर्ट-गिरजेश गोविन्द राव/कप्तानगंज
इसे भी पढ़े- GST बचत उत्सव: हेमा मालिनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी