कुशीनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खड्डा और नौरंगिया विकास खंडों से जुड़े 134 जोड़ों ने खड्डा ब्लॉक परिसर में भव्य समारोह में पवित्र विवाह बंधन में बंधकर नया जीवन शुरू किया.
मंगल गीतों, वेद मंत्रों और शहनाई की धुनों के बीच पूरा माहौल आनंदमय रहा. इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे, खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे, छितौनी चेयरमैन अशोक निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, उपजिलाधिकारी रामबीर सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह और प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे.
नेताओं का संदेश
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह को सरल और सम्मानजनक बनाने का सराहनीय प्रयास है. उन्होंने नवविवाहित जोड़ों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का संगम है. उन्होंने सभी के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की.
विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने बताया कि खड्डा की धरती पर यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम जाति और धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं में बेटियों, बहनों और माताओं को प्राथमिकता दी जा रही है.
नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता और उपहार
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नवविवाहित जोड़ों को 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसमें 35,000 रुपये का चेक, गृहस्थी का सामान और विवाह प्रमाण पत्र शामिल था.
सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए गए और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की गई. समारोह में खड्डा और नौरंगिया ब्लॉक के विभिन्न गांवों से आए जोड़े शामिल हुए, जिनमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के युवा दंपति दोनों शामिल थे. नवविवाहित जोड़ों ने योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
ये भी पढ़े- मुरादाबाद पुलिस को दंगा नियंत्रण और हथियारों का अभ्यास कराया गया