Advertisement

Bokaro : अक्षरा सिंह ने डांडिया में भक्ति गाया, झूमी भीड़!

बोकारो के सेक्टर 4 स्थित सर्कस मैदान में रविवार शाम से देर रात तक डांडिया प्रोग्राम का आयोजन हुआ, जिसमें भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह ने भक्ति गाने प्रस्तुत किए. अक्षरा सिंह ने मंच से भक्ति के गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और भीड़ ने उनके गानों पर खूब थिरकते हुए आनंद लिया.

Bokaro : डांडिया महोत्सव बन गया आर्केस्ट्रा का रंगमंच, बोकारो में हिंदू धर्मनिष्ठों ने जताई नाराजगी!

इस डांडिया प्रोग्राम को लेकर प्रशासन पहले ही सख्त हो चुका था. बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने आयोजकों को निर्देश दिया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूहड़ गाने या आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं किया जाए, अन्यथा सीधे कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश पिछले दिनों नयामोड़ के एक डांडिया प्रोग्राम में विवादित गानों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिया गया था.

Bokaro : बारिश नहीं रोक सकी कारीगरों की मेहनत—देखिए नवरात्र में चमकता नीलकंठ धाम!

रविवार को अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं, तो दर्शकों ने कई गानों की फरमाइश की. इस पर उन्होंने मंच से स्पष्ट किया कि प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, उन्होंने केवल भक्ति गाने गाए, जो भोजपुरी में भी अच्छे हैं. इस दौरान भीड़ ने भक्ति गानों पर खूब आनंद लिया और गरबा के परिधानों में सजी भीड़ ने उत्सव का लुत्फ उठाया.

Bokaro : दुर्गापूजा से पहले बोकारो पुलिस का मार्क डील, उपद्रवियों को सख्त चेतावनी – हर हाल में होगी कड़ी कार्रवाई!

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उपायुक्त अजय नाथ झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोजनकर्ताओं को प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है और भविष्य में भी किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Bokaro : स्वामी नारायण टेम्पल और पहली बार सिंदरी – भक्तों के लिए सेक्टर 9 का खास आकर्षण!

इस कार्यक्रम ने मनोरंजन के साथ-साथ प्रशासनिक सतर्कता और जनता की प्रतिक्रिया दोनों को उजागर किया. अक्षरा सिंह के भक्ति गीतों ने दर्शकों का दिल जीता, हालांकि कुछ लोग उनके चयनित गानों पर नाराज भी हुए.

रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.