कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बरेली में हुए उत्पात पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह योगी जी की सरकार है और इस सरकार में गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि “अपने धर्म का सम्मान कीजिए, उस पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सड़कों पर उदंडता और उपद्रव बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं। यदि कोई सड़क पर उतरकर उपद्रव करेगा तो कानून अपना काम करेगा और सबक सिखाएगा.”
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में कानून का राज है और बेटियां सुरक्षित हैं, आगे भी कानून का ही राज रहेगा आज सभी वर्ग के व्यापारी खुशहाल हैं और प्रदेश में हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही है, जिसके चलते भारत आत्मनिर्भर हो रहा है और जनता खुशहाल है.
इस कार्यक्रम में यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. दोनों मंत्री कुशीनगर के कप्तानगंज नगर में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मोदी के मन की बात और अन्य बयान
उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 126वें एपिसोड को भी खास तौर पर कार्यकर्ताओं के साथ LED स्क्रीन पर सुना गया, इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस ने पिछड़ा आयोग का गठन नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा आयोग बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है — चाहे वह बेटियों की शादी मुफ्त योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना हो, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा हो या गरीबों के लिए पक्के मकान और शिक्षा-स्वास्थ्य की सुविधाएं.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जीएसटी को लेकर झूठ बोलते हैं. हकीकत यह है कि जीएसटी कम होने के बाद मोटरसाइकिल, गाड़ियों के दाम कम हुए हैं, दूध-दही और घर का सामान सस्ता हुआ है. आज यह सरकार गांव, गरीब और महिलाओं के लिए काम कर रही है और जनता के हितों का ध्यान रख रही है.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
इस मौके पर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- प्रतापगढ़ में छात्रा रिया गुप्ता बनी एक दिन की थानेदार, IPS बनने का है सपना