नालंदा: हरनौत बाजार स्थित गोनावा रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का ढांचा (बीम) अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे के समय ओवरब्रिज पर काम कर रहे करीब 13 मजदूरों में से आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए.
Vaishali : पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध के घर छापेमारी! पिस्टल, राइफल और लाखों रुपये बरामद!
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल का ढलाई कार्य चल रहा था और इसी दौरान ढांचा धंस गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तुरंत निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना मिलने पर हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटवाने तथा मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Politics : चुनावी मौसम में रोजगार की बहार… नीतीश बोले- हर साल 10 लाख युवा पाएंगे नौकरी!
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल की वेसिंग (बेस) मजबूत नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ. निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा था, लेकिन इसकी रफ्तार बेहद धीमी रही. स्थानीय लोग मानते हैं कि लापरवाही और तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ.
हालांकि, सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने घटनास्थल की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.