लखीसराय: नवरात्रि के छठे दिन रविवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने माँ नवदुर्गा की जीवंत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर छात्राओं ने रंग-बिरंगे और शस्त्रों से सजे परिधानों में माता दुर्गा के नौ रूपों का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम ऐसा प्रतीत हुआ कि माता दुर्गा विद्यालय में ही विराजमान हैं.

Politics : चुनावी मौसम में रोजगार की बहार… नीतीश बोले- हर साल 10 लाख युवा पाएंगे नौकरी!
रेहुआ रोड स्थित स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने माता दुर्गा पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की. शिक्षक राजा जी के निर्देशन में आयोजित इस नाटिका में छात्राओं ने माँ कात्यायनी, शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के रूपों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया. छात्राओं की भूमिका और अभिनय ने अभिभावकों और दर्शकों को बेहद प्रभावित किया.

Lakhisarai : विश्व पर्यटन दिवस पर चमका लखीसराय – अपनी मिट्टी से जुड़े देश-विदेश के 100 सितारे!
छात्राओं ने इस अवसर पर आरती और पूजा-अर्चना के माध्यम से माता दुर्गा का सम्मान किया. छात्रा कुमारी ने माता कात्यायनी की भूमिका निभाई, मांडवी ने शैलपुत्री, वर्षा रानी ने ब्रह्मचारिणी, पलक कुमारी ने चंद्रघंटा, सुहानी कुमारी ने कुष्मांडा और पलक कुमारी ने स्कंदमाता का सजीव प्रदर्शन किया. इसके अलावा छात्रा रिया कुमारी ने कालरात्रि, युवानी कुमारी ने महागौरी, आराधना ने सिद्धिदात्री और छात्रा सौम्या सुमन ने महिषासुर की भूमिका बखूबी निभाई.

Lakhisarai : पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन, जूनियर कबड्डी विजेताओं को डीएम ने किया सम्मानित!
कार्यक्रम में चेयरपर्सन ममता देवी और डायरेक्टर मुकेश कुमार ने भी माता देवी की पूजा-अर्चना की और अगरबती दिखाकर कार्यक्रम को आध्यात्मिक रूप दिया. डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बच्चों में प्रसाद स्वरूप फल और मिठाई भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि माँ कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य को हर संकट से मुक्ति मिलती है और ये निडरता व सत्य की विजय का प्रतीक हैं.

कार्यक्रम का एक और आकर्षण था डांडिया नृत्य, जिसमें स्कूल की अन्य छात्राओं और शिक्षकों ने भव्य प्रस्तुति दी. डांडिया नृत्य ने पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग और उत्सव का स्वरूप दिया. अभिभावक और स्कूल प्रबंधन बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने बच्चों की सराहना की.

Bihar : गया से दिल्ली और मुंबई, अब सीधा कनेक्शन – जानिए नई ट्रेनें!
इस अवसर पर बच्चों ने न केवल माता दुर्गा के नौ रूपों को सजीव किया बल्कि नाटिका और नृत्य के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि असत्य पर सत्य की विजय और निडरता का महत्व जीवन में कितना महत्वपूर्ण है. शिक्षकों की मेहनत और निर्देशन के कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Bettiah : बिहार की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद… रात 9 से सुबह 6 तक फ्री नाइट बस सेवा!
लाल इंटरनेशनल स्कूल का यह कार्यक्रम नवरात्रि उत्सव को और भी आकर्षक बनाता है, साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को भी जागृत करता है. माता दुर्गा के समक्ष बच्चों की प्रस्तुति ने विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक वातावरण पैदा किया और सभी उपस्थित लोगों को आनंदित किया.
