बोकारो से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चिरा चास थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का मामला सामने आया. 26 सितंबर को बिट्टू कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि OLX के माध्यम से गाड़ी खरीदने के बहाने तलगड़िया मोड़ बोकारो बुलाया गया था. मौके पर दो व्यक्ति जालसाजी करके उनकी मारूती स्विफ्ट वाहन (JH02U 9899) चोरी कर भाग गए.
Bokaro : स्वामी नारायण टेम्पल और पहली बार सिंदरी – भक्तों के लिए सेक्टर 9 का खास आकर्षण!
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की. इस दौरान चोरी की गई मारूती स्विफ्ट और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (BR-21P 4161) सहित अभियुक्त नितीश कुमार (21, जमुई) और प्रवेश मांझी (26, जमुई) को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद हुए.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य चोरी की गई वाहन से बिहार के पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब लाकर बिहार में बेचना था. बोकारो एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Bokaro : बारिश नहीं रोक सकी कारीगरों की मेहनत—देखिए नवरात्र में चमकता नीलकंठ धाम!
पुलिस की कार्रवाई से वाहन चोरी और शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा गया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है. चोरी की गई वाहन और बरामद मोबाइल पुलिस ने सबूत के रूप में जप्त कर लिया है. मामला अब चिरा चास थाना में दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
Bokaro : डांडिया महोत्सव बन गया आर्केस्ट्रा का रंगमंच, बोकारो में हिंदू धर्मनिष्ठों ने जताई नाराजगी!
यह गिरफ्तारी कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस की प्रभावशाली कार्रवाई का उदाहरण है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.