लखीसराय: जिले में सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव के बड़े पुत्र स्वर्गीय विनय कुमार के असामयिक निधन ने पूरे जिले को गहरे शोक में डाल दिया है. मृदुल स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के धनी विनय कुमार का निधन 23 सितंबर को हो गया था. उनके निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई. इसी क्रम में शनिवार को जमुई रोड स्थित स्कूल ऑफ साइंस एंड बायोजेनेसिस प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां जिले के गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में जुटे.
Bettiah : मृत घोषित महिला पर परिजनों का गुस्सा, डॉक्टरों की पिटाई!
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्कूल परिसर में स्वर्गीय विनय कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस दौरान स्कूल ऑफ साइंस एंड बायोजेनेसिस के डायरेक्टर दयानंद यादव, प्राचार्य भारत भूषण और समाजसेवी नागेश्वर यादव ने स्व. विनय के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विनय कुमार का समय से पहले जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सरल और सहयोगी स्वभाव उन्हें सभी के बीच प्रिय बनाता था. कम उम्र में ही उनका समाज और शिक्षा के प्रति समर्पण प्रेरणादायक था. वक्ताओं ने विधायक प्रहलाद यादव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा जिला उनके साथ खड़ा है.
Gopalganj : 7 साल से फरार, 3 लाख का इनामी गैंगस्टर को STF ने दबोचा!
कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर का वातावरण बेहद गमगीन रहा. हर किसी की आंखों में दिवंगत विनय को याद कर आंसू छलक पड़े. श्रद्धांजलि सभा ने यह संदेश दिया कि विनय कुमार भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके आदर्श लंबे समय तक लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे.
