बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्करी का खेल तेज हो गया है. शराबबंदी के बावजूद वोटरों को लुभाने के लिए तस्कर हर तरह के हथकंडे अपनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बक्सर प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भारी मात्रा में शराब से भरा कंटेनर पकड़ लिया. इस कार्रवाई से तस्करों की चुनावी साजिश नाकाम हो गई.
Gopalganj : 7 साल से फरार, 3 लाख का इनामी गैंगस्टर को STF ने दबोचा!
जानकारी के अनुसार, वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम नियमित जांच-पड़ताल कर रही थी. इस दौरान यूपी की ओर से आ रहा एक कंटेनर संदिग्ध नजर आया. पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो सभी हैरान रह गए. कंटेनर के अंदर 202 कार्टून शराब छुपा कर रखे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, यह शराब बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए खपाने की योजना बनाई गई थी.
Ara : “लागवेलु जब लिपस्टिक…VKSU का डांडिया नाइट बना डांस बार का अड्डा!
उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर ही कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी गिरोह के पीछे का पूरा नेटवर्क उजागर किया जा सके. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंटेनर उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहा था और चुनावी मौसम में बड़े पैमाने पर सप्लाई की योजना बनाई गई थी.
Bihar : पटना में रिश्वत का खेल बेनकाब! 30 हजार घूस लेते DRO रंगेहाथ पकड़ाए!
उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार पाठक ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके चुनाव के समय अवैध शराब की तस्करी बढ़ जाती है. यह कार्रवाई प्रशासन की सतर्कता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि किसी भी कीमत पर शराब के जरिए वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश को रोका जा सके.
Ara : बिहार की झिझिया और गुजरात का डांडिया: संस्कृति और मर्यादा का अनुपम संगम!
बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से न केवल शराब तस्करों को बड़ा झटका लगा है बल्कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने की दिशा में यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे जिले में सघन जांच अभियान जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध वाहन की पूरी तरह से तलाशी ली जाएगी.
रिपोर्ट: धीरज कुमार, बक्सर.