Advertisement

Bokaro : बारिश नहीं रोक सकी कारीगरों की मेहनत—देखिए नवरात्र में चमकता नीलकंठ धाम!

बोकारो: नवरात्र की शुरुआत होते ही शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सेक्टर 2C दुर्गा पूजा मैदान में इस बार पूजा पंडाल गुजरात के प्रसिद्ध नीलकंठ धाम मंदिर की आकृति में तैयार किया जा रहा है. लगभग 14 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह भव्य पंडाल इस बार बोकारो का आकर्षण बनने जा रहा है.

Bokaro : डांडिया महोत्सव बन गया आर्केस्ट्रा का रंगमंच, बोकारो में हिंदू धर्मनिष्ठों ने जताई नाराजगी!

पंडाल की चौड़ाई 130 फीट और ऊंचाई 95 फीट रखी गई है. जामताड़ा से आए 24 कारीगर पिछले एक महीने से लगातार निर्माण कार्य में जुटे हैं. तीन महीने से हो रही लगातार बारिश के बावजूद कारीगर दिन-रात मेहनत कर पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं. अंदर का फिनिशिंग टच लगभग पूरा हो चुका है, जबकि बाहर की सजावट और रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है.

Bokaro : बड़की पुन्नू में हाथियों का बड़ा झुंड, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट!

पूजा कमेटी अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पूरे मैदान और पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. बोकारो एसपी के आदेश पर वॉच टावर का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि भीड़ पर लगातार निगरानी रखी जा सके.

Politics : मंत्री संजय सेठ का बड़ा बयान: विपक्ष हताश, जनता है जागरूक!

पंडाल निर्माता सुशील सिंह ने दावा किया कि इस बार सेक्टर 2C का पंडाल बोकारो का नंबर वन पंडाल साबित होगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बिना किसी डर और संकोच के मेला घूमने आ सकते हैं और गुजरात के नीलकंठ धाम मंदिर की भव्यता का अनुभव कर सकते हैं.

रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.