पटना/मोतिहारी: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने मोतिहारी के गांधी मैदान में शुक्रवार को ‘हर घर अधिकार यात्रा’ में भाग लिया. अपनी पहली बिहार रैली में प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से वोट चोरों का राज है और अब बदलाव का समय आ गया है.

प्रियंका ने मंच से कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में जनता के अधिकारों को मजबूत किया. उनकी सरकार में बिहार से IAS जैसे अधिकारी निकलते थे, लेकिन अब बिहार से केवल मजदूर बाहर जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा और नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति अडाणी और अंबानी मोदी के दोस्त हैं और किसानों की जमीनों पर अनुचित तरीके से कब्जा किया जा रहा है.

प्रियंका गांधी ने महिलाओं को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी शक्ति पहचाननी होगी. उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार बनी तो जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹2,500 दिया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान की तर्ज पर 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाएगी. भूमिहीन महिलाओं को जमीन का मालिकाना हक भी दिया जाएगा.

Politics : तेजस्वी बोले– बहन पर उंगली उठी तो बर्दाश्त नहीं करूंगा, रोहिणी की कुर्बानी पर बड़ा बयान!
सभा में प्रियंका गांधी ने बिहार में बेरोजगारी, पलायन और महिलाओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि रोजगार के साधन न होने के कारण पुरुष बाहर मजदूरी करने जाते हैं और महिलाएं अकेले घर पर रह जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन को जिताना जरूरी है ताकि बिहार के लोग गर्व से कह सकें कि वे बिहारी हैं और उन्हें बिहार में ही रोजगार और अवसर मिले.

Politics : BJP का तंज: संजय यादव की नई चाल—लालू की बेटी को करो बदनाम?
मोतिहारी में प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस समर्थकों और महिलाओं की बड़ी भीड़ जुटी. कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं, उनके साथ सेल्फी ली और ‘हम होंगे कामयाब’ गीत भी गाया.

