बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नू क्षेत्र के जंगलों में करीब 42 हाथियों का झुंड देखा गया है. इस झुंड में तीन नवजात हाथी भी शामिल हैं, जिसे देखते हुए आसपास के सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Politics : मंत्री संजय सेठ का बड़ा बयान: विपक्ष हताश, जनता है जागरूक!
वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को यह जानकारी दी जा रही है कि हाथियों की सुरक्षा और नवजात बच्चों के कारण झुंड आक्रामक हो सकता है और बड़ी संख्या होने के कारण वे अलग-अलग दिशाओं में भी फैल सकते हैं.
Shibu Soren : बचपन में ही पिता को ज़मींदारों ने मार डाला था
वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि दो दिनों से लगातार इतने बड़े झुंड का आना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने इस क्षेत्र में दो क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) तैनात कर दी है और किसी भी आपात स्थिति में फील्ड स्टाफ से तुरंत संपर्क करने की हिदायत दी गई है.
Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम के बारे में Full Information
रात के समय किसी भी अनावश्यक कारण से घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है. यदि कोई हाथी दिखाई देता है तो तुरंत वनक्षकों को सूचित करने का अनुरोध किया गया है. वन विभाग की टीम झुंड की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रही है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.
Jharkhand: गुमला के बारे में Full Information
इस बड़ी संख्या में हाथियों के दिखाई देने से ग्रामीणों में भय और उत्सुकता का मिश्रित माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि झुंड के शांतिपूर्ण मार्गदर्शन के लिए अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों की टीम लगातार इस पर नजर रखे हुए है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो, झारखण्ड.