Advertisement

मुरादाबाद में जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी

मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर सख्त हुई पुलिस,

कानपुर में “आई लव मुहम्मद” विवाद के बाद मुरादाबाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखा. शुक्रवार को जामा मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

ड्रोन से रखी गई नजर

जुमे की नमाज से पहले ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया. इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया.

भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात

जामा मस्जिद और आसपास संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. मजिस्ट्रेट भी ड्यूटी पर मौजूद रहे ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने.

अधिकारियों ने खुद किया निरीक्षण

डीएम अनुज कुमार सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया और सिटी मजिस्ट्रेट समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए.

यातायात और त्योहारों पर फोकस

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहले से ही बैरिकेडिंग कर मार्गों को नियंत्रित किया गया. प्रशासन का प्रयास रहा कि यातायात प्रभावित न हो और नवरात्र के पावन मौके पर श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज

खुफिया तंत्र की सक्रियता और पुलिस की सतर्कता के चलते जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

इसे भी पढ़े-शिक्षा मंत्री का नाम तक नहीं जानतीं प्रिंसिपल, सवालों पर साध ली चुप्पी