Advertisement

शिक्षा मंत्री का नाम तक नहीं जानतीं प्रिंसिपल, सवालों पर साध ली चुप्पी

प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम पर कन्फ्यूज

सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के लाख प्रयासों के बावजूद शिक्षा विभाग की हकीकत किसी से छुपी नहीं है. कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विकासखंड के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बसडिला पांडेय की प्रधानाचार्य इंदिरा सिंह ने कैमरे के सामने ऐसी नासमझी दिखाई कि लोग हैरान रह गए.

बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम भी नहीं पता
जब उनसे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया तो वे बगलें झांकने लगीं. पास खड़े एक जूनियर अध्यापक ने धीरे से नाम बताया, तो प्रिंसिपल साहिबा केवल “संदीप” कहकर चुप हो गईं. नाम के आगे न “श्री” लगा पाईं और न ही पूरा नाम बोल सकीं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री पर हुई चुप्पी
स्थिति और शर्मनाक तब हो गई जब उनसे देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री का नाम पूछा गया. इस बार तो मानो उनकी जुबान पर ताला ही लग गया और वे पूरी तरह मौन हो गईं. सवालों के सामने प्रिंसिपल साहिबा की बोलती बंद हो गई.

जर्जर भवन तोड़ने में भी विवाद
इतना ही नहीं, प्रधानाचार्य ने स्कूल के एक भवन को जर्जर बता कर ध्वस्त कराने का आदेश लिया. लेकिन इसके साथ ही बगल में बना रसोईघर भी तोड़ दिया गया. इसकी शिकायत भी हुई, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस पर सवाल पूछे जाने पर प्रिंसिपल ने कहा – “यह जेसीबी वाले की गलती से हुआ”

बीएसए बोले- होगी जांच
इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि यह गंभीर मामला है. एक प्रधानाचार्य को अपने विभाग के मंत्री का नाम तक नहीं पता होना बेहद शर्मनाक है. वहीं भवन व रसोईघर ध्वस्तीकरण प्रकरण की भी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्टर- रितेश पाण्डेय/कुशीनगर

इसे भी पढ़े- महराजगंज में छात्रा बनीं एक दिन की एसपी, मिशन शक्ति से बढ़ा बेटियों का आत्मविश्वास