नेबुआ नौरंगिया विकास खंड कैंपस में स्थित बीडीओ आवास को मरम्मत के नाम पर ध्वस्त कर दिया गया. यह मामला अब क्षेत्रीय लोगों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं.
मरम्मत पर खर्च हुए थे लाखों
जानकारी के अनुसार, पिछले पंचवर्षीय पंचायती कार्यकाल में कैंपस स्थित बीडीओ आवास की मरम्मत पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए गए थे. इसके बावजूद अब अचानक इस आवास को तोड़ दिया गया, जिससे लोग सवाल उठा रहे हैं.
नीलामी प्रक्रिया पर उठे सवाल
सूत्रों का कहना है कि बीडीओ आवास की नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई. नियमों की अनदेखी करते हुए मरम्मत के बहाने सीधा ध्वस्तीकरण करा दिया गया. यही वजह है कि क्षेत्रीय लोगों में यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
बीडीओ ने दी सफाई
इस पूरे प्रकरण पर खंड विकास अधिकारी आर.के. सेठ ने कहा कि उन्होंने आवास को ध्वस्त करने की कोई स्वीकृति नहीं दी. उनके अनुसार, बिना उनकी जानकारी के यह कार्रवाई की गई है और वह इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग करेंगे.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- मुरादाबाद: रतनपुरा में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ