Advertisement

मुरादाबाद: रतनपुरा में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ

मुरादाबाद: रतनपुरा में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ

मुरादाबाद: पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुरा ग्राम में वन विभाग की टीम ने आखिरकार एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. डेढ़ माह से यह तेंदुआ एसईजेड परिसर और आसपास के खेतों में दिखाई दे रहा था, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल था.

पिंजरे में फंसा तेंदुआ
वन विभाग को लगातार ग्रामीणों से तेंदुए की मौजूदगी की खबरें मिल रही थीं। टीम ने गश्त बढ़ा दी और संभावित इलाकों में पिंजरे लगाए। एसईजेड क्षेत्र के आसपास तीन पिंजरे लगाए गए थे, जिनमें से एक में आज तेंदुआ कैद हो गया.

शावकों के साथ देखे जाने का दावा
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई बार अपने दो या तीन शावकों के साथ भी नजर आया था. यदि यह जानकारी सही साबित होती है तो वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती होगी कि इन शावकों को सुरक्षित कैसे रखा जाए.

वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के बाद उसे फर्स्ट ऐड दिया और अब उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की उम्र और स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे उपयुक्त स्थान पर छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़े- महराजगंज में छात्रा बनीं एक दिन की एसपी, मिशन शक्ति से बढ़ा बेटियों का आत्मविश्वास