Advertisement

महराजगंज में छात्रा बनीं एक दिन की एसपी, मिशन शक्ति से बढ़ा बेटियों का आत्मविश्वास

महराजगंज में छात्रा बनीं एक दिन की एसपी

महराजगंज जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक अनोखी पहल की गई. 12वीं कक्षा की छात्रा रिम्स सिंह को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पद संभालने का मौका मिला. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

पदभार संभालते ही लिया हालात का जायजा
जैसे ही रिम्स ने एसपी की जिम्मेदारी संभाली, उन्होंने सबसे पहले पीआरवी वाहनों के रिस्पांस टाइम की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने वायरलेस सेट पर जिले के सभी थानों से बातचीत की और महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा भी की.

महिलाओं की शिकायतें हों प्राथमिकता
रिम्स ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी महिला या लड़की की शिकायत को पूरी गंभीरता से सुना जाए. साथ ही उनसे शालीन और संवेदनशील व्यवहार किया जाए. उन्होंने कहा कि कई महिलाएं समाज के डर से अपनी परेशानी सामने नहीं रख पातीं, ऐसे में पुलिस का दायित्व है कि उन्हें भरोसा दिलाया जाए.

सीधे सुनी महिला की समस्या
निचलौल थाने के मिशन शक्ति केंद्र से जुड़कर रिम्स ने एक महिला से बातचीत की. महिला ने बताया कि पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र की मदद से उसका पारिवारिक विवाद सुलझ गया है और वह पूरी तरह संतुष्ट है.

थानों का किया निरीक्षण
दिन के अंत में रिम्स ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी ली और महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. पूरा दिन उन्होंने समाज में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए समर्पित किया.

रिपोर्टर- Ashwani Kumar Dubey.

इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में बनी दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वीथिका, देश का इकलौता स्मारक