Advertisement

सहारनपुर में प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा, अतिक्रमण हटाने और शिक्षा सुधार पर जोर

सहारनपुर में प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

सहारनपुर: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर आयोजित ‘बचत उत्सव’ पर मीडिया से बातचीत की.

विकास कार्यों पर सख्त निर्देश
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की जीवितता सुनिश्चित की जाए और वन क्षेत्र में हुई 4% वृद्धि का क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जाए. पशुओं का टीकाकरण और ईयर टैगिंग की जानकारी ग्राम सचिवालयों पर दर्ज की जाए, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए.

शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर जोर
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जाए और ICT लैब की स्थापना की जाए, सहारनपुर डवलपमेंट अथॉरिटी आधारभूत सुविधाओं में नवाचार लाए, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाए.

कॉलोनियों और जल जीवन मिशन पर चर्चा
मंत्री ने कहा कि नियमानुसार कॉलोनियां बनाने के लिए कोलोनाइजरों को प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़कों को तुरंत बहाल करने का आदेश दिया.

मंत्री का बयान
बाइट – सुनील कुमार शर्मा, प्रभारी मंत्री
“केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा. विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा.”

रिपोर्टर- भोला वर्मा

ये भी पढ़े- पीएम आवास घोटाला: अपात्र के खाते में पैसा भेजने पर सचिव निलंबित