पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजधानी पटना की सियासत पोस्टरबाजी से गर्मा गई है. पटना के विकास भवन के पास लगे रहस्यमय पोस्टरों ने बीजेपी और जेडीयू नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इन पोस्टरों में एनडीए के कई बड़े चेहरों की तस्वीरें लगी हैं, लेकिन पोस्टर लगाने वालों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.
Politics : तेजप्रताप ने बनाया नया दल—लालू-राबड़ी OUT, गांधी-अंबेडकर IN!
पोस्टर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, वरिष्ठ नेता मंगल पांडे, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल की तस्वीरें prominently दिखाई गई हैं. इनके ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है— “NDA का चाल, चरित्र और चेहरा”.
इस पोस्टर ने अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. चुनावी मौसम में इस तरह की पोस्टरबाजी को विपक्षी दलों की रणनीति माना जा रहा है, हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रशासन ने भी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Politics : महिलाओं की ताकत, बिहार की ताकत… तेजस्वी यादव ने खोला Women Power का पिटारा!
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर एनडीए की छवि को चुनावी माहौल में कमजोर करने की कोशिश हो सकती है. वहीं बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ता इसे विपक्ष का ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ बता रहे हैं.
पटना में यह पोस्टर वार ऐसे समय में हुआ है जब 6 अक्टूबर के बाद बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में पोस्टर, बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के जरिए चुनावी जंग और तेज होगी.