पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही सियासी सरगर्मी चरम पर है. 6 अक्टूबर के बाद तारीखों का ऐलान होने की संभावना है और सभी दलों ने अपनी चुनावी एक्टिविटी तेज कर दी है. इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी की घोषणा कर राजनीतिक हलचल मचा दी है.
तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल (JJD) रखा है और खुद को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी का पहला पोस्टर जारी किया जिसमें महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया और जेपी नारायण की तस्वीरें हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पोस्टर में न तो उनके पिता लालू यादव की फोटो है और न ही मां राबड़ी देवी की.
Politics : महिलाओं की ताकत, बिहार की ताकत… तेजस्वी यादव ने खोला Women Power का पिटारा!
नई पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड तय किया गया है. पोस्टर के साथ तेजप्रताप ने नारा दिया—“सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव”.
बिहार चुनावी मौसम में यह कदम तेजप्रताप के लिए नया सियासी सफर है, जो महागठबंधन और आरजेडी के समीकरणों पर बड़ा असर डाल सकता है.