मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवकुंड निषाद टोला निवासी लाल बिहारी महतो के पुत्र और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) बल के जवान मदन कुमार का इलाज के दौरान निधन हो गया. जवान मदन कुमार तीन माह पहले वैशाली जिले में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे और तब से उनका इलाज चल रहा था.
Jamui : फिरौती का खेल फेल! 3 अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
बताया गया कि दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी हालत नाजुक बनी रही. कुछ दिन पूर्व बेहतर देखरेख के लिए उन्हें मुंगेर के सफियाबाद स्थित आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Gayaji : रील बनाने का शौक बना दर्दनाक हादसा, नदी में बहे 12 युवक!
मदन कुमार के निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव शिवकुंड में मातम छा गया. उनके घर पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों का तांता लग गया. जवान के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, वहीं उनकी पत्नी विद्या कुमारी रो-रोकर बेहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मदन कुमार बचपन से ही जिम्मेदार और गंभीर स्वभाव के थे और देश सेवा में हमेशा अग्रसर रहे.
Rohtas : सब इन्स्पेक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत, FSL की जांच ने बढ़ाई सस्पेंस!
जवान मदन कुमार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हेमजापुर थाना पुलिस ने शव को तिरंगे में लपेटकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अंतिम यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे और “मदन कुमार अमर रहें” व “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे. ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
Bihar : दरभंगा में ज्वेलर्स की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग!
इस हादसे ने परिवार और पूरे इलाके को गहरा आघात पहुंचाया. मदन कुमार की शहादत को स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण आज भी याद कर सम्मान दे रहे हैं.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.