जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई. व्यवसायी कृष्णा सिंह के पुत्र का अपहरण पवन यादव गिरोह के सदस्यों ने किया और उनसे 4 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
Gayaji : रील बनाने का शौक बना दर्दनाक हादसा, नदी में बहे 12 युवक!
एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सब-इंस्पेक्टर रूबी कुमारी, मुकेश कुमार, धीरज कुमार और अखिलेश कुमार ने सादे लिवास में पंच मंदिर के पास छापेमारी की. इस अभियान में तीन आरोपियों—मो. आजम (आजाद नगर), राजा भगत (शिवनडीह) और मो. शहबाज खान (आजाद नगर)—को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल मुक्त कराया गया.
Rohtas : सब इन्स्पेक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत, FSL की जांच ने बढ़ाई सस्पेंस!
पूछताछ में आरोपियों ने मुख्य सरगना पवन यादव और तन्नु यादव के नाम बताए, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि इस घटना में कुल 10 अपराधी शामिल थे और सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार शहबाज खान के खिलाफ पहले भी हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि पवन यादव पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना और रंगदारी शामिल हैं.
Lakhisarai : डीएम और नप सभापति ने खुद पकड़ी झाड़ू… पूरे शहर को दिया साफ-सफाई का बड़ा संदेश!
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत संदेश गया है. व्यवसायी परिवार ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और प्रशासन ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.