Advertisement

Politics : शराबबंदी और भ्रष्टाचार पर बड़ा वार… बसपा ने कहा, अब चुप नहीं बैठेंगे!

नालंदा: बसपा ने नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पार्टी ने राज्य के मुख्यालय सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सातों सीटों पर सत्ता बदलने का ऐलान किया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर दास (सुरेन दास) और कोनंद के पूर्व मुखिया ने की, जबकि केंद्रीय नेता डॉ. लाल जी वेदांकर और उमाशंकर गौतम ने भी भाग लिया.

Politics : 7 करोड़ की प्रॉपर्टी या 100 करोड़ की चाल? जन सुराज का दावा – ये तो बस ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी!

बैठक में बसपा नेताओं ने शराबबंदी को पिछलगुओं का अवैध कारोबार बताया और कहा कि जनता को सरकार बनने के छह महीने के भीतर असली बदलाव दिखाई देगा. साथ ही पार्टी ने स्पष्ट किया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की पार्टी में कोई जगह नहीं होगी, और जिन पर क्रिमिनल केस हैं उन्हें 15 लाख रुपये की सुरक्षित राशि जमा करनी होगी.

Politics : बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा फैसला! धर्मेंद्र प्रधान बने प्रभारी, देखिए कैसे तय होगी NDA की रणनीति!

केंद्रीय नेतृत्व ने आरोप लगाया कि जीविका योजना की राशि वोट बैंक साधने और जनता से वोट चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह चुनाव सत्ता पलट का आंदोलन होगा और बसपा अब चुप नहीं बैठेगी.

Politics : मुजफ्फरपुर में NDA सम्मेलन बना रणभूमि… JDU बनाम LJP समर्थकों की कुर्सी-टेबुल जंग LIVE!

बैठक में प्रदेश सचिव उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़, जिला महासचिव बलराम दास, उमेश पंडित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी ने चुनावी रणनीति पर मुहर लगाई और जनता तक सत्ताधारी सरकार के खिलाफ संदेश पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Politics : सुपौल में बड़ा राजनीतिक उलटफेर… 13 वार्ड पार्षद जन सुराज पार्टी में शामिल!

बसपा का यह हमला बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल बढ़ा सकता है और आगामी विधानसभा चुनाव को रोचक बनाने की पूरी संभावना है.

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.