Advertisement

Politics : 7 करोड़ की प्रॉपर्टी या 100 करोड़ की चाल? जन सुराज का दावा – ये तो बस ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी!

पटना: बिहार की राजनीति में इस समय जन सुराज पार्टी और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है. जन सुराज ने पटना स्थित अपने मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोक चौधरी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जमीन खरीद से जुड़े कई दस्तावेज और डीड जनता के सामने रखे. पार्टी का दावा है कि अशोक चौधरी और उनके परिवार ने करोड़ों की प्रॉपर्टी गलत तरीके से खरीदी और इसमें काले धन का इस्तेमाल किया गया.

Politics : सम्राट चौधरी मर्डर के आरोपी, अशोक चौधरी भ्रष्टाचारी, PK ने फोड़ा बम!

जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि कुछ समय पहले प्रशांत किशोर ने भी अशोक चौधरी पर आरोप लगाए थे, तब सत्ता पक्ष सबूत मांग रहा था. “आज हम वो सबूत जनता के सामने रख रहे हैं. इतने प्रमाण हैं कि एक साथ सभी को दिखाना संभव नहीं है. जनता की अदालत में सच्चाई पेश करना हमारा मकसद है,”

Politics : बिहार में भ्रष्टाचार का नया संग्राम: पीके का हमला, अशोक चौधरी की सफाई!

जन सुराज के प्रदेश महामंत्री किशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमीन खरीद के कागजात दिखाए. उन्होंने दावा किया कि अशोक चौधरी की पत्नी नीता केसकर चौधरी ने 2021 और 2022 में दो प्रॉपर्टी खरीदीं, जिनकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है. एक डीड में नीता ने पति का नाम अपनी पहचान के रूप में दिया, जबकि दूसरी डीड में अशोक चौधरी का नाम छुपाकर अपने पिता का नाम दर्ज कराया. पार्टी ने सवाल उठाया कि नीता केसकर चौधरी के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और पहचान छुपाने की जरूरत क्यों पड़ी.

Politics : आरोप 200 करोड़ की जमीन पर, अब 100 करोड़ का मानहानि नोटिस!

जन सुराज ने यह भी आरोप लगाया कि मानव वैभव विकास ट्रस्ट के नाम पर 6 बड़ी संपत्तियां खरीदी गईं. इन संपत्तियों की बाजार कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है, लेकिन खरीदारी सिर्फ 47 करोड़ रुपये में की गई. पार्टी ने जिन संपत्तियों के दस्तावेज दिखाए उनमें श्रीकृष्णापुरी, रूपसपुर, मैनपुरा और पाटलिपुत्र इलाके की जमीनें शामिल हैं. किशोर कुमार ने आरोप लगाया कि यह सारी खरीदारी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल की शादी तय होने के समय की गई.

Politics : राजनीति में लीगल showdown! संजय जायसवाल बनाम प्रशांत किशोर!

जन सुराज नेताओं ने दावा किया कि 2019 में अशोक चौधरी ने अपने पीए योगेंद्र दत्त के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी और 2021 में उसे बेटी शांभवी चौधरी के नाम ट्रांसफर करा लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शांभवी के खाते से योगेंद्र दत्त को लाखों रुपये भेजे गए और इनकम टैक्स नोटिस से बचने के लिए अप्रैल 2025 में 25 लाख रुपये उनके खाते में जमा कराए गए.

Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!

जन सुराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार ने पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्रियों को हटाया है, तो अब अशोक चौधरी पर भी वैसी ही सख्ती दिखाएं. पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

Politics : सुपौल में बड़ा राजनीतिक उलटफेर… 13 वार्ड पार्षद जन सुराज पार्टी में शामिल!

जन सुराज के आरोपों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. जहां जन सुराज समर्थक इसे “भ्रष्टाचार का खुला खेल” बता रहे हैं, वहीं अशोक चौधरी खेमे की ओर से अब तक कोई सीधा जवाब नहीं आया है. आने वाले दिनों में इस विवाद के और गर्माने की संभावना है, क्योंकि जन सुराज ने दावा किया है कि उनके पास और भी कई बड़े सबूत हैं जिन्हें वे चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक करेंगे.