सुपौल विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया. सुपौल नगर परिषद के कुल 13 वार्ड पार्षदों ने एक साथ जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया. इस अवसर पर जिला जन सुराज कार्यालय में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. सभी नवनियुक्त वार्ड पार्षदों को पार्टी नेताओं ने फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.
सम्मेलन के दौरान नगर स्तर पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गईं. वार्ड नं. 27 के शंकर मंडल को नगर अध्यक्ष, वार्ड नं. 28 के मिथिलेश मंडल को नगर मुख्य प्रवक्ता, जबकि बबलू कामत को व्यवसायिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा सादिक अली, विजय राम, अभिषेक कुमार को सदस्य, शिवनंदन कामत, मनोज सिंह, कामेश्वर पासवान को नगर उपाध्यक्ष, अख्तरुल इस्लाम को नगर मीडिया प्रभारी और बाबुल कुमार को विधानसभा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. युवा मोर्चा की कमान शिव कामत को युवा नगर अध्यक्ष के रूप में मिली. वहीं, रंजीत चौधरी को नगर महामंत्री और सिद्धिनाथ मिश्रा को नगर सचिव के रूप में मनोनीत किया गया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंद्रदेव शाह, महासचिव नरेश नयन, जिला अभियान समिति संयोजक दारेन रशीद, अनुमंडल महामंत्री शेखर सिंह, प्रखंड महामंत्री मदन मोहन झा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Politics : इतिहास रचने आई माया रानी! नरकटियागंज में पहली बार किन्नर समुदाय ने निकाली भव्य रैली!
जन सुराज पार्टी में वार्ड पार्षदों के सामूहिक प्रवेश को आगामी नगर निकाय और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के संगठन विस्तार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इससे सुपौल नगर परिषद में पार्टी की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.
रिपोर्ट: अख्तरुल इस्लाम, सुपौल.