Advertisement

गाजियाबाद में डेंगू का लार्वा मिला तो लगेगा भारी जुर्माना

गाजियाबाद में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं

गाजियाबाद: मानसून के बाद शहर में डेंगू और मलेरिया के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सखत कदम उठाए हैं. अब डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर 5 हजार से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग का प्रस्ताव मंजूर
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही इस दिशा में प्रस्ताव तैयार किया था. इसे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंजूरी दे दी. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जुर्माने की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि संबंधित क्षेत्र में सफाई, कीटनाशक छिड़काव और लोगों को जागरूक करने में कितनी लागत आई.

जुर्माना लगाने की प्रक्रिया
डेंगू का लार्वा मिलने पर सबसे पहले संबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा. नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जुर्माना न देने या आनाकानी करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी.

बढ़ते डेंगू और मलेरिया मामलों पर कड़ी निगरानी
पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में डेंगू के 7 और मलेरिया के 2 नए मरीज मिले हैं। डेंगू के 7 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 6 का इलाज जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. अब तक शहर में कुल 130 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं.
मलेरिया के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है, सरकारी लैब में जांच के बाद 2 नए मलेरिया मरीजों की पुष्टि हुई. ये दोनों मरीज अस्पताल की OPD में बुखार की शिकायत पर पहुंचे थे. अब तक मलेरिया के कुल केस 71 पहुंच चुके हैं.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता
ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर डेंगू लार्वा की जांच की. इस दौरान 137 लोगों को नोटिस दिया गया और लोगों को मच्छरदानी, AC और कूलर की सफाई और बुखार होने पर सही दवाइयों के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया.

डेंगू से बचाव के टिप्स
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर में मच्छरदानी का उपयोग करें, AC और कूलर की नियमित सफाई करें और बुखार होने पर केवल PCM की गोली लें. डॉक्टर से दिखाने के बाद ही अन्य दवाओं का सेवन करें.

रिपोर्टर- अम्बुज उपाध्याय

इसे भी पढ़े- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मथुरा दौरा, सुरक्षा के बीच हुआ भव्य स्वागत