Advertisement

Politics : इतिहास रचने आई माया रानी! नरकटियागंज में पहली बार किन्नर समुदाय ने निकाली भव्य रैली!

बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से किन्नर प्रत्याशी माया रानी ने चुनाव में उतरने के ऐलान के बाद आज एक भव्य रैली निकाली. रैली में प्रदेशभर से आए सैकड़ों किन्नर समाज के लोग और स्थानीय नागरिक शामिल हुए. रैली नगर के गोपाला ब्रह्म स्थान से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए धूमनगर चौक पर पहुंची और सभा का रूप ले लिया.

Politics : अक्टूबर के बाद बिहार में चुनाव! पप्पू यादव की सुरक्षा घटाई, दिलीप जायसवाल की बढ़ी!

स्थानीय लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों पर माया रानी का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया. गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली रैली में किन्नरों के डांस ने माहौल को और रोचक बना दिया. रैली को ऐतिहासिक बताते हुए माया रानी ने कहा, “अभी तक नरकटियागंज से जो लोग विधानसभा में गए, उन्होंने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया. सभी बड़े लोग हैं लेकिन कुछ भी नहीं करते. अस्पताल, शिक्षा, सड़कें या अन्य जनहित के कामों की स्थिति सही नहीं है. मेरा कोई पिछे नहीं है, मुझे एक मौका दीजिए, मैं नरकटियागंज को विकास की पटरी पर ला दूंगी.”

Politics : ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती दी! गठबंधन का खत, सीटों की मांग और बिहार की सियासत में हंगामा!

रैली में किन्नर समर्थक रूबी रानी ने भी जनता से अपील की, “हमारा कोई परिवार नहीं है, ना बाल-बच्चे हैं, ना भाई-बहन. जनता ही हमारा सबकुछ है. इसलिए हमारी गुरु माया रानी को एक मौका दीजिए. हम नरकटियागंज के लिए बहुत विकास के काम करेंगे.”

Politics : ‘साबित करो कि मैंने कभी किडनी नहीं मांगी’ रोहिणी का सोशल मीडिया अल्टीमेटम, राजनीति छोड़ने तक की धमकी!

रैली के दौरान किन्नरों की नृत्य प्रस्तुति, स्थानीय लोगों का उत्साह और माया रानी के जोश ने नगर में चुनावी माहौल को गहराई से महसूस कराया. इस रैली को नरकटियागंज के लिए एक ऐतिहासिक घटना माना जा रहा है क्योंकि पहली बार क्षेत्र में किन्नर समुदाय ने राजनीतिक भागीदारी के लिए इतनी बड़ी संख्या में एकजुटता दिखाई है.

रिपोर्ट: अजय शर्मा, बेतिया.