मुरादाबाद: पीतल कारोबार की आड़ में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुरादाबाद पुलिस की मदद से छापा मारकर इस फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. पुलिस ने मौके से हिस्ट्रीशीटर इलियास समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कार्रवाई
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की राडार पर एक आरोपी कारतूस सप्लायर आया था. पूछताछ में उसने मुरादाबाद में अवैध हथियार फैक्ट्री के संचालन का बड़ा खुलासा किया. इस सुराग के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने तुरंत मुरादाबाद पुलिस से संपर्क किया और संयुक्त रूप से छापेमारी की.
इस छापेमारी में हिस्ट्रीशीटर इलियास और उसके साथी फाजिल तथा जमीर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से दो अर्ध-चालित पिस्टल, पांच सिंगल शॉट पिस्तौल और 315 बोर के 210 कारतूस बरामद किए.
किराए के मकान में चल रही थी फैक्ट्री
हिस्ट्रीशीटर इलियास पुलिस की नजरों से बचने के लिए पीरजादा इलाके में किराए का मकान लेकर यह फैक्ट्री चला रहा था. बाहर से यह मकान सामान्य दिखता था, लेकिन अंदर अवैध शस्त्र बनाने का काम पूरी तरह सक्रिय था.
पड़ोसियों को भी इसकी भनक नहीं लग सकी. जांच में यह बात भी सामने आई है कि इलियास लंबे समय से अवैध हथियारों के धंधे में शामिल है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
कटघर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस खुलासे के बाद कटघर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर इलियास का सत्यापन तो पुलिस करती रही लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने में नाकाम रही.
स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि पुलिस की नाक के नीचे पीरजादा क्षेत्र में इतनी बड़ी अवैध फैक्ट्री चलती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी. अब पुलिस विभाग पर यह दबाव है कि वह बताए आखिर इस लापरवाही के पीछे क्या कारण रहे.
आगे की जांच जारी
फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग के नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और इन हथियारों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी.
इसे भी पढ़े- किशोरी जी का बरसाना ही सच्चा स्वर्ग” — मोरारी बापू