लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को लगता था कि आजम खान के खिलाफ भाजपा सरकार में पुलिस और न्यायालय ने पक्षपात किया है, तो समाजवादी पार्टी को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना चाहिए था. लेकिन ऐसा न करके अखिलेश ने सिर्फ बयानबाजी की. यही वजह है कि मुस्लिम समाज अखिलेश यादव से नाराज है और आजम खान भी उनसे बेहद खफा हो सकते हैं.
23 महीने जेल में रहे आजम खान
मंत्री ने कहा कि आजम खान लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. उनके खिलाफ करीब 180 मुकदमे विचाराधीन हैं. रिहाई के बाद उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अखिलेश यादव ने उनके लिए कोई ठोस संघर्ष नहीं किया. अग्रवाल ने कहा कि अगर अखिलेश को लगता था कि उनके वरिष्ठ नेता के साथ अन्याय हुआ है तो उन्हें सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए था और सड़कों पर उतरकर आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
मुस्लिम समाज में नाराजगी
मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कहना है कि अखिलेश यादव की निष्क्रियता की वजह से मुस्लिम समाज में उनके प्रति गहरी नाराजगी है, उन्होंने कहा कि आजम खान के समर्थक भी इस बात को समझते हैं कि सपा नेतृत्व ने उनके लिए कोई सख्त नहीं उठाया.
VHP के फैसले का समर्थन
इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा गरबा में मुस्लिम समाज के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है, क्योंकि गरबा शुद्ध रूप से हिंदू समाज का पर्व है, खास तौर पर महिलाओं का. महिलाएं इस दौरान नृत्य करती हैं, भजन-गीत गाती हैं और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने का काम करती हैं.
मंत्री ने कहा कि गरबा उत्सव में मुस्लिम समाज की कोई भूमिका नहीं है. ऐसे में यदि वीएचपी ने उनका प्रवेश प्रतिबंधित किया है तो यह पूरी तरह उचित कदम है और निश्चित रूप से इसका स्वागत किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़े- प्रतापगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जीएसटी राहत और सपा पर साधा निशाना