प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को अफीम कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई राहत को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.
जीएसटी पर मंत्री का बयान
प्रेस वार्ता के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि “जीएसटी रिफॉर्म से देश की आम जनता को राहत मिलेगी और हर वर्ग को इसका फायदा होगा” उन्होंने इसे “जीएसटी बचत उत्सव” करार देते हुए कहा कि इससे आम उपभोक्ता की जेब पर बोझ कम होगा और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा.
आजम खान की रिहाई पर प्रतिक्रिया
सपा नेता आजम खान को न्यायालय से जमानत मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि “न्यायपालिका का फैसला सर्वोपरि है, और हम उसका सम्मान करते हैं. लंबे समय से वे जेल में थे, अब अदालत ने उन्हें राहत दी है”
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मीडिया द्वारा जब अखिलेश यादव के बयान का जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने आजम खान के मुकदमे वापस लेने की बात कही थी, तो परिवहन मंत्री ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा— “सपा तो आतंकवादियों के मुकदमे भी वापस लेती रही है. आजम खान तो नेता और मंत्री रहे हैं.
अखिलेश यादव ये कहकर कौन सी बड़ी बात कर रहे हैं? 2012 में मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे और उन्होंने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन 2017 के बाद से वे लगातार चुनाव हार रहे हैं. आने वाले 50 साल तक अखिलेश यादव के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है”
चालान के मुद्दे पर बोले मंत्री
आजम खान की रिहाई के दौरान उनके काफिले की कई गाड़ियों के चालान होने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि “मुझे अभी साफ़ जानकारी नहीं है कि चालान किस वजह से हुआ. अगर गाड़ियां हाई स्पीड में चल रही थीं या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ था, तो चालान होना स्वाभाविक है. कुछ दिन पहले अखिलेश यादव का भी चालान हुआ था, तब उन्होंने इसे राजनीति से जोड़ दिया।लेकिन जब कोई तेज़ गति से गाड़ी चलाएगा तो सड़क सुरक्षा को देखते हुए चालान काटा जाएगा. सबकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है”
इसे भी पढ़े- अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और कैंटर की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत