लखीसराय: खेल का रोमांच और सामाजिक संदेश का ऐसा अनोखा संगम शायद ही कहीं देखने को मिले. मंगलवार को लखीसराय के केआरके हाई स्कूल मैदान में आयोजित जूनियर बालक कबड्डी टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को जहां दमदार मुकाबला दिया, वहीं स्वच्छता और सुशासन का संदेश भी घर-घर पहुंचाया. अभयपुर ने किऊल को केवल दो अंकों से हराकर खिताब जीता, लेकिन असली जीत उस सोच की रही जिसने खेल को समाज की भलाई से जोड़ दिया.
Politics : आरोप 200 करोड़ की जमीन पर, अब 100 करोड़ का मानहानि नोटिस!

प्रतियोगिता में कुल चार टीमें – साबिकपुर, लखीसराय, अभयपुर और किऊल – शामिल हुईं. फाइनल मुकाबला अभयपुर और किऊल के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, सीआरपीएफ उप निरीक्षक सतपाल और डीपीआरओ विनोद प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय, नारियल फोड़कर और टॉस कर की. शुरुआती मिनटों से ही दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. अभयपुर की ओर से गुलशन और प्रिंस ने लगातार अंक जुटाए, जबकि किऊल के समीर और मनखुश ने आखिरी समय तक जोरदार वापसी की कोशिश की. दर्शक सांसें थामे हुए थे और अंत में अभयपुर ने महज दो अंकों की बढ़त से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की.
Politics : राजनीति में लीगल showdown! संजय जायसवाल बनाम प्रशांत किशोर!
विजेता टीम अभयपुर में गुलशन, प्रिंस, श्रीचंद्र, दिलखुश, युवराज, सनम और मनीष कुमार जैसे युवा खिलाड़ी शामिल थे. उपविजेता किऊल की ओर से मनखुश, समीर, अभिनीत, अर्णव अनुराग, अमित, सतीश और रवि कुमार ने बेहतरीन खेल दिखाया. रेफरी की भूमिका उदयकांत यादव, निखिल कुमार और मनखुश ने निभाई, जबकि स्कोरर सूरज कुमार और साहिल कुमार रहे. बुधवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे.

Politics : तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को चुनौती दी… दम है तो अकेले लड़ें चुनाव!
खेल के इस जोश के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना ने “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल” थीम पर पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता शिविर की शुरुआत कर पूरे कार्यक्रम को अनोखा बना दिया. डीपीआरओ विनोद प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदर्शनी में हर दिन अलग-अलग विषयों पर गतिविधियां होंगी. जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, क्विज़ प्रतियोगिता और निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन की विशेषता होंगे.
Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!
खेल और जागरूकता का यह संगम मैदान को उत्सव का रूप देता नजर आया. जहां एक ओर खिलाड़ी पसीना बहाकर जीत की ट्रॉफी तक पहुंचे, वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनी ने दर्शकों को स्वच्छता, सेवा और सुशासन का जीवंत संदेश दिया. यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं रही, बल्कि यह साबित करने का अवसर बनी कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और बदलाव की प्रेरणा देने का माध्यम भी है.

Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, सदमे में तबीयत बिगड़ी!
लखीसराय का यह आयोजन आने वाले दिनों में उदाहरण बनेगा कि कैसे एक छोटे से मैदान पर कबड्डी जैसे देसी खेल और राष्ट्रीय स्तर की जागरूकता मुहिम मिलकर समाज को नई दिशा दे सकते हैं.
