बेतिया: लोकसभा के भाजपा सांसद और मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर द्वारा दिए गए आपत्तिजनक और अनलीगल बयान के खिलाफ प• चंपारण के बेतिया व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया है.
Politics : तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को चुनौती दी… दम है तो अकेले लड़ें चुनाव!
सांसद ने बताया कि प्रशांत किशोर ने बिना किसी ठोस सबूत के उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे न केवल व्यक्तिगत अपमान हुआ बल्कि संसद की मर्यादा और प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची. सांसद ने कहा कि इस प्रकार के बयान लोकतांत्रिक संस्थाओं और संसद के सम्मान के खिलाफ हैं.
Politics : पंचायत की गलियों से सीधे विधानसभा तक – सकलदेव बिन्द का जमीनी सफर!
डॉ. संजय जायसवाल के अधिवक्ता कल्पनाथ राय रमन और चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि परिवार दायर होने के बाद अदालत को बताया गया कि प्रशांत किशोर के बयान से सांसद और उनके परिवार को मानसिक आघात और मानहानि हुई है. अधिवक्ताओं ने न्यायालय से उचित कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई कि न्यायपालिका इस मामले में शीघ्र निर्णय देगी.
Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में विचार और आलोचना की जगह है, लेकिन बिना सबूत किसी के खिलाफ बयान देना अनुचित और गैरकानूनी है. उन्होंने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायपालिका उनके अधिकारों की रक्षा करेगी और मामले में उचित निर्णय देगी.
Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, सदमे में तबीयत बिगड़ी!
बेतिया न्यायालय में दायर यह परिवाद राजनीतिक क्षेत्र में विवादों और बयानबाजी के बीच कानूनी रास्ते अपनाने की महत्वपूर्ण मिसाल मानी जा रही है. इस मामले से राजनीतिक चर्चा बढ़ने की संभावना है और माना जा रहा है कि यह संसद और नेताओं की प्रतिष्ठा के संरक्षण से जुड़ा अहम केस बन सकता है.
रिपोर्ट: अजय शर्मा, बेतिया.