किशनगंज में जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत एक जोरदार शक्ति प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में पार्टी की भावी प्रत्याशी डॉ. तारा श्वेता आर्या अपने समर्थकों के साथ शामिल रहीं. रैली डे-मार्केट से शुरू होकर रुईधासा मैदान, हलीम चौक, जनसुराज ऑफिस, इमली गोल चौक, पश्चिम पाली, फल चौक होते हुए पुठिया प्रखंड की सभी पंचायतों का भ्रमण करते हुए अंत में तेघरिया में संपन्न हुई.
Vaishali : बिदुपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट… बैंक कर्मचारी की हत्या से इलाके में सनसनी!
रैली से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. आर्या ने बताया कि जनसुराज पार्टी बिहार में बदलाव लाने के लिए पाँच मुख्य बिंदुओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी पलायन रोकने, विधवा और वृद्धा पेंशन ₹2000 करने, किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, मजदूरों के लिए रोजगार सृजन और महिलाओं को हर साल ₹5 लाख तक का ऋण 4% ब्याज दर पर देने के लिए प्रतिबद्ध है.
Politics : तेजस्वी के दावा पर चिराग का कटाक्ष, NDA में एकजुटता का दावा!
इसके अलावा डॉ. आर्या ने कहा कि बच्चों को 15 साल तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और परिवार लाभ कार्ड योजना के तहत हर परिवार को ₹2 लाख का मासिक लाभ मिलेगा. अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी जनता को सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा.
Gayaji : शिवम की हत्या का सस्पेंस खत्म! तीनों आरोपी जेल भेजे गए, राजा का दावा—मुझे फंसाया गया!
रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने झंडे और बैनर लेकर पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाया. डॉ. आर्या ने लोगों से अपील की कि वे बिहार में बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और आगामी चुनाव में जनसुराज पार्टी को समर्थन दें.
Nalanda : राजगीर में प्रशांत किशोर का जलवा! जनता बोली—नीतीश हटाओ, नया बिहार बनाओ!
इस रैली ने किशनगंज में पार्टी की राजनीतिक ताकत और जनता में बदलाव की लहर को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया. कार्यकर्ताओं और जनता में जोश और उत्साह देखने लायक था, जिसने आगामी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को मजबूत किया.
रिपोर्ट: रजी अहमद, किशनगंज.