गयाजी: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में 12 सितंबर की रात हुई शिवम कुमार हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने राघोपुर के प्लस टू हाई स्कूल स्थित निर्माणाधीन भवन में शिवम को बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
Rohtas : लंबित भूमि मामलों पर जनता का गुस्सा, अंचलाधिकारी हुए फरार!
गिरफ्तार आरोपियों में धर्मवीर कुमार (भटौरा गांव), राजा कुमार (ढीबर गांव) और रामप्रवेश कुमार (सातों खोई गांव) शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में धर्मवीर कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि शिवम को पढ़कर भवन में लाया गया और राजा ने सिर में गोली मारी. घटना के बाद राजा और रामप्रवेश बाइक से गया की ओर भाग गए, जबकि धर्मवीर राघोपुर में ही मौजूद रहा.
Nalanda : राजगीर में प्रशांत किशोर का जलवा! जनता बोली—नीतीश हटाओ, नया बिहार बनाओ!
तीनों आरोपियों को जेल भेजने से पहले स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराई गई. इस दौरान राजा जोर-जोर से चिल्लाने लगा और पत्रकारों तथा लोगों से कहने लगा कि वह पूरी तरह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है. उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा, “मुझे बचा लीजिए सर, मैं निर्दोष हूं.”
Supaul :UP पुलिस के फैसले से भड़के मुस्लिम युवा, सुपौल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन!
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सुरक्षित रूप से जेल भेज दिया. इस गिरफ्तारी से इलाके में मामले की जांच और न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और चाहते हैं कि न्याय जल्द पूरा हो.
Gayaji : धर्म से चुनाव तक… शंकराचार्य के एक बयान ने बिहार में मचाई हलचल!
शिवम हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे संभावित कारणों का पता लगा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी.
रिपोर्ट: चंदन कुमार, गयाजी.