सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के बड़ी ईदगाह मैदान में रविवार को मुस्लिम युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने कहा कि हाल ही में कानपुर में बड़े रविउल अव्वल के मौके पर कुछ युवकों ने नबी की शान में “I Love Mohammad” लिखा बैनर लगाया था. लेकिन इस साधारण धार्मिक भावना को व्यक्त करने वाले बैनर को लेकर कानपुर पुलिस ने 24 मुस्लिम युवकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया.
Gayaji : धर्म से चुनाव तक… शंकराचार्य के एक बयान ने बिहार में मचाई हलचल!
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नबी मोहम्मद के प्रति प्रेम व्यक्त करने वाला बैनर लगाना कहीं से भी अपराध नहीं है. उनका आरोप है कि यह कार्रवाई समुदाय को धार्मिक गतिविधियों से रोकने और राजनीतिक दबाव में की गई है. युवाओं ने कहा कि कानपुर पुलिस की यह कार्रवाई धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है और इससे पूरे मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है.
Lakhisarai : अमृत काल में भी इंतज़ार… कब मिलेगा आदिवासी समाज को असली विकास? डीएम का बड़ा ऐलान!
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की कि दर्ज मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए और इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उनका कहना था कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Vaishali : एक ही जगह पर दो दिन में दो डेड बॉडी! गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस?
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इनमें मो. सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, जुबैर आलम, आर्यन सेफ रहमान, मो. तौसीफ, मो. कमरान, मो. आलम, मो. अतिकुर रहमान, मो. फराज हाजी, आफताब साहब, मुफ्ती नेहाल नदवी, मो. जमालउद्दीन, मुफ्ती अकबर कासमी, मुफ्ती सलीम नदवी, मो. असद और मो. सादाब प्रमुख रूप से मौजूद थे.
रिपोर्ट: मोo अख्तरूल इस्लाम, सुपौल.