लखीसराय: आजादी के 78 साल और अमृत काल के दावों के बीच लखीसराय जिले का आदिवासी समाज आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक है, ऐसे में रविवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.
Vaishali : एक ही जगह पर दो दिन में दो डेड बॉडी! गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस?
बैठक में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कानीमोह, कछुआ, लाठिया, बाँसकुंड, श्रीकिशुन, घोड़सारन, महजनमा, सतघरबा, बुद्धम, जमुनियाँ, बुधौली बनकर, रामतरीगंज, जगुआज़ोर, सितला टोला, काशी टोला और पंचभूर स्थान जैसे गांवों के आदिवासी प्रतिनिधि शामिल हुए. डीएम ने कहा कि पढ़े-लिखे युवा एक व्हाट्सऐप समूह बनाएं और उन्हें भी जोड़ें ताकि योजनाओं की सूचना सीधे उन्हें मिल सके.
Bihar : किसानों की पहचान पर हमला! नरसिंहपुर का रेलवे हाल्ट बन गया ‘अमावां’!
आदिवासी युवाओं में खेल—खासतौर पर फुटबॉल—के प्रति गहरी रुचि है, लेकिन संसाधनों के अभाव में वे प्रतिस्पर्धा से वंचित रह जाते हैं. डीएम ने जल्द ही आदिवासी प्रतिभाओं के बीच फुटबॉल मैच कराने और शिक्षा, संस्कृति व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही, भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देने और जिनके पास राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड जल्द जारी कराने की बात कही.
Vaishali : दहेज के लिए नवविवाहिता की निर्मम हत्या, ससुराल वाले फरार!
बैठक में समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने रामतरीगंज, लाठिया और कछुआ कोड़ासी गांव के विद्यालयों को उत्क्रमित करने की मांग रखी. वहीं, आदिवासी समाज के एकमात्र स्नातक पप्पू कोड़ा ने बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने स्वरोज़गार परक योजनाओं और सरकारी नौकरियों की जानकारी देने का भरोसा दिया.
Samstipur : दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या कर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूटे!
बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, खेल पदाधिकारी रवि कुमार, संस्कृतिकर्मी रविराज पटेल, शिक्षक अनिल कोड़ा, नंदकिशोर कोड़ा और सार्जन कोड़ा सहित कई प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे.
