वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र में दहेज के लिए 25 वर्षीय जया सिंह (तन्नु) की हत्या का मामला सामने आया है. जया का विवाह 6 दिसंबर 2024 को राजबीर सिंह (रवि) से हुआ था.
Samstipur : दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या कर अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूटे!
मृतका के पिता जयशंकर सिंह ने बताया कि शादी में उन्होंने बेटी को करीब 15 लाख रुपये के आभूषण और 10 लाख रुपये की टाटा पंच कार दी थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और जया को प्रताड़ित करने लगे. जया अक्सर पिता को फोन पर शिकायत करती थी.
Bihar : गया जी में पितृपक्ष मेले का अंतिम दिन, अक्षय भट्ट पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान!
20 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे जयशंकर को बेटी का फोन नहीं मिला. संदेह होने पर उन्होंने रिश्तेदारों को ससुराल भेजा. वहाँ स्थिति देख कर उन्होंने महुआ थाने में सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुँचकर जया का शव बरामद किया. ससुराल वाले इस दौरान फरार हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
Chhapra : स्कूली ऑटो और अज्ञात ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत, आधा दर्जन बच्चे घायल!
पुलिस ने मामले में जया के पति राजबीर सिंह, उसका भाई मासूम, मां, रत्नेश सिंह, रमेश सिंह और राजबीर की बहनें आरती देवी और जूही देवी समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें राजबीर के तीन बहनोई, मामा सुजीत सिंह और उनकी बेटी नीतू देवी भी शामिल हैं. सभी आरोपी ग्राम सिंघाड़ा मुकुन्दपुर, थाना महुआ, जिला वैशाली के निवासी हैं और घटना के बाद से फरार हैं.
Bihar : दरभंगा में एक मकान में 112 वोटर! कांग्रेस का चुनाव आयोग पर जमकर हमला!
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.