पटना: बिहार की सियासत में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. बिहार अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताश्री को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है. इस विवाद को लेकर भाजपा ने तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा सिंह कल्लू ने दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभा में न केवल प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई बल्कि आरएसएस के खिलाफ भी अपमानजनक नारे लगाए गए.
Politics : नारेबाजी, गीत और ढोल-नगाड़ों के बीच आई.पी. गुप्ता की यात्रा बनी जनआंदोलन!
घटना के बाद भाजपा नेताओं ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर कड़ा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम लालू जी का जंगलराज कहते हैं तो वे नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी जाती हैं. बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज तेजस्वी की सभा में प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता को जो गाली दी गई, यह उनके संस्कारों को दिखाता है. सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र का घोर अपमान बताते हुए कहा कि मां-बहनों को गाली देना ही तेजस्वी का संस्कार बन गया है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गाली-गलौज में पीएचडी हासिल कर चुके तेजस्वी यादव और उनके गुर्गों ने 14 करोड़ बिहारियों की भावनाओं पर चोट की है. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस बार करारा जवाब देगी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इसे नीचता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
Bihar : एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम! समस्तीपुर में युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर दे दी जान!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह विवाद सियासी माहौल को और गरमा रहा है. भाजपा इसे जनता की भावनाओं से जोड़कर चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है, जबकि राजद खेमे पर माफी को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है.