नवरात्रि के 9 दिन सिर्फ देवी की उपासना और डांडिया-गरबा तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह समय अपने लुक और स्टाइल को नए अंदाज में पेश करने का भी होता है. पारंपरिक परिधान में सबसे खास मानी जाने वाली साड़ी हर महिला की खूबसूरती को और बढ़ा देती है, लेकिन 2025 में साड़ी पहनने का अंदाज बिल्कुल मॉर्डन हो चुका है. अगर आप भी इस बार नवरात्रि में कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो इन स्टाइल्स को जरूर आजमाएं.
बेल्ट वाली साड़ी– साड़ी पर बेल्ट कैरी करना अब ट्रेंड में है, चाहे मेटल बेल्ट हो या फैब्रिक बेल्ट, यह आपके पूरे लुक को एकदम मॉर्डन टच देती है. खासकर डांडिया नाइट में यह स्टाइल आपको भीड़ से अलग बनाएगा.
जैकेट स्टाइल साड़ी- पारंपरिक ब्लाउज़ की जगह अगर आप साड़ी के साथ एथनिक जैकेट पहनेंगी तो आपका लुक फ्यूजन और ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनेगा, यह स्टाइल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो नए एक्सपेरिमेंट पसंद करती हैं.
प्री-ड्रेप्ड साड़ी- आजकल रेडीमेड प्री-ड्रेप्ड साड़ी का क्रेज काफी बढ़ गया है. ये आसानी से पहनी जा सकती हैं और किसी भी डांडिया या गरबा फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ आपके पूरे लुक को और भी खास बना देगा.
पैंट स्टाइल साड़ी- पारंपरिक पेटीकोट की जगह साड़ी को पैंट्स या पलाज़ो पर ड्रेप करना सबसे हटकर स्टाइल है. यह न सिर्फ कैरी करने में आसान है बल्कि डांस और मूवमेंट के दौरान भी बेहद कम्फर्टेबल रहती है.
फैशन टिप
हर दिन के रंग के हिसाब से साड़ी चुनें ताकि नवरात्रि का असली लुक पूरा हो, हेवी ज्वेलरी के बजाय ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी या मॉर्डन स्टेटमेंट पीस ट्राय करें, कम्फर्टेबल फुटवियर चुनें ताकि डांडिया और गरबा में मजा दोगुना हो.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में नवरात्रि की धूम: गरबा-डांडिया नाइट्स के टॉप वेन्यू, जहां हर साल उमड़ती है भीड़