Advertisement

कुशीनगर में नवरात्रि से पहले मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देते मूर्तिकार

मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देते मूर्तिकार

कुशीनगर: जिले में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। जगह-जगह मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. नगर पंचायत खड्डा में भी मूर्तिकार तेजप्रताप वर्मा कई महीनों से लगातार काम कर रहे हैं और अब मूर्तियों को बाज़ार तक पहुँचाने की तैयारी चल रही है.

22 सितंबर से मूर्तियाँ होंगी उपलब्ध
मूर्तिकार तेजप्रताप वर्मा ने बताया कि उनके पास ढाई फीट से लेकर 12 फीट तक की प्रतिमाएं तैयार हैं. लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है और 22 सितंबर से प्रतिमाओं को ले जाने का काम शुरू हो जाएगा.

कच्चे माल और लागत बनी चुनौती
तेजप्रताप वर्मा ने कहा कि एक प्रतिमा बनाने में 4 से 5 महीने का समय लगता है. इसके लिए कच्चे माल का इंतजाम पहले से करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि आजकल मूर्तिकला में सबसे बड़ी चुनौती कच्चे माल की उपलब्धता और बढ़ती मजदूरी की लागत है. मेहनत के हिसाब से आमदनी कम हो गई है, जिससे इस कला को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है.

नवरात्रि से बाजारों में रौनक
नवरात्रि पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. देवी प्रतिमाओं की मांग के चलते दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. लोगों में नवरात्रि को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है.

वर्षों से चला आ रहा अनुभव
मूर्तिकार ने बताया कि वे कई सालों से प्रतिमाएं बना रहे हैं और हर साल नवरात्रि पर लोगों की आस्था देखकर उन्हें खुशी मिलती है. उनका कहना है कि चाहे परिस्थितियां कठिन हों, लेकिन मां दुर्गा की प्रतिमाएँ बनाना उनके लिए श्रद्धा और विश्वास का काम है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम का नसबंदी अभियान ठप्प