दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड में “माई बहिन मान योजना महिलाओं की समृद्धि विहार की उन्नति” नामक फर्जी योजना के खिलाफ बीडीओ मनीष कुमार ने FIR दर्ज कराई है. बीडीओ ने बिशनपुर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि शुक्रवार को थाना प्रभारी के साथ हीलाही गांव में छापेमारी की गई. वहां पैक्स अध्यक्ष सह राजद पंचायत अध्यक्ष सुखो यादव के घर के बरामदे में कई महिलाएं और पुरुषों को फर्जी योजना का फॉर्म भरवाते पाया गया.
Muzaffarpur : देखते ही देखते धू-धू कर जल गई पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान!
छापेमारी में 122 भरे हुए और 174 खाली फॉर्म, “तेजस्वी रोजगार योजना” से जुड़े 148 फॉर्म, लालटेन चिन्ह वाले पंपलेट और किट बरामद किए गए. बीडीओ ने आशंका जताई कि इस तरह की गतिविधि महिलाओं से भविष्य में धोखाधड़ी का जरिया बन सकती है. पुलिस ने सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और FIR BNS की धारा 318(2) व 318(4) के तहत दर्ज कर ली गई है. सुखो यादव को हिरासत में लिया गया था, बाद में बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.
Bagaha : कानून के रखवालों पर हमला… दरोगा लहूलुहान, हथियार भी छीन ले गए तस्कर!
इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि “माई बहिन योजना” उनके चुनावी मेनिफेस्टो का हिस्सा है और यदि उनकी सरकार बनती है तो इसे लागू किया जाएगा. उनका कहना है कि पूरे बिहार में अब तक करोड़ों फॉर्म भरे जा चुके हैं और दरभंगा में पहली बार प्रशासन ने कार्रवाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी और जेडीयू का दबाव है और इसे विपक्ष को रोकने की साजिश बताया.
Kaimur : सड़क बनी श्मशान… एक पल की चूक से गई दो की जान!
पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर INDIA गठबंधन रणनीति बनाएगा और जनता के बीच जाकर सच्चाई से अवगत कराएगा. उन्होंने FIR में लगाए गए धाराओं को कमजोर बताते हुए कहा कि कानूनी लड़ाई अदालत तक जाएगी.