बगहा: पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में शुक्रवार रात करीब नौ बजे बड़ी घटना घट गई. पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्करों और उनके समर्थकों ने अचानक हमला बोल दिया. हमले में बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस के कई जवान घायल हो गए. सबसे गंभीर चोट धनहा थाना के दारोगा प्रमोद कुमार को लगी है, जिनका सिर फूट गया और उनका सर्विस रिवॉल्वर व मोबाइल छीन लिया गया.
Kaimur : सड़क बनी श्मशान… एक पल की चूक से गई दो मासूमों की जान!
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि दहवा गांव से बड़े पैमाने पर मवेशी यूपी भेजे जा रहे हैं. इस आधार पर यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा. इसके बाद संयुक्त टीम ने दहवा गांव में रुस्तम अंसारी नामक कुख्यात पशु तस्कर के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अचानक रुस्तम अंसारी, उसके गुर्गों और परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
Politics : बंद कमरे की सियासी डील… शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला किया फाइनल!
इस हमले में दरोगा प्रमोद कुमार को सिर और हाथ में गंभीर चोट आई. उन्हें तुरंत दहवा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, यूपी पुलिस के पडरौना कोतवाली के एक दारोगा और दो सिपाही भी घायल हुए हैं. डॉक्टरों ने बताया कि प्रमोद कुमार के कान से लगातार खून बह रहा था और सिर में गहरी चोट है.
Buxar : SDM कोर्ट में वकीलों का हंगामा… कानून की किताबें छूटीं, मुक्के-घूंसे चले!
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमलावरों ने दरोगा का सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल भी छीन लिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Ara : नाव बनी शराब का गोदाम… 12 लाख की विदेशी शराब जब्त!
धनहा थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
रिपोर्ट: नुरलैन, बगहा.