Advertisement

Politics : बंद कमरे की सियासी डील… शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला किया फाइनल!

पटना: बिहार की राजनीति में लंबे समय से चल रही सीट बंटवारे की कयासबाजी को आज अमित शाह और नीतीश कुमार की 30 मिनट की गोपनीय बैठक ने खत्म कर दिया. सूत्रों के अनुसार, बैठक में जदयू-भाजपा गठबंधन के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के साथ ही आगामी चुनावी अभियान की रूपरेखा पर भी गहन चर्चा हुई.

Motihari : बसपा ने बढ़ाया चुनावी जोश, आकाश आनंद ने साधा सत्ता पक्षों पर निशाना!

बैठक में दोनों पक्षों ने गठबंधन की ताकत और सहयोगी दलों की भूमिका पर स्पष्ट संदेश दिया. माना जा रहा है कि चिराग पासवान की LJP को भाजपा कोटे से सीटें, और उपेंद्र कुशवाहा व जीतन राम मांझी की पार्टियों की सीटें नीतीश कुमार के नेतृत्व में तय होंगी. इससे संकेत मिलता है कि बड़े नेताओं ने चुनावी समीकरण को पहले ही संतुलित कर लिया है.

Sheohar : शिवहर में इंसानियत शर्मसार… गूंगी महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म!

बैठक में अमित शाह ने साफ किया कि केंद्र सरकार बिहार को हरसंभव मदद देगी और सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचेगा. वहीं, आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा-जदयू गठबंधन संयुक्त रोडमैप के तहत बड़े पैमाने पर रैलियां और सभाएं आयोजित करेगा.

Buxar : SDM कोर्ट में वकीलों का हंगामा… कानून की किताबें छूटीं, मुक्के-घूंसे चले!

इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं: क्या यह गठबंधन विपक्ष को मात देने के लिए रणनीति बना रहा है? और क्या सीटों के इस फॉर्मूले से सहयोगी दलों में संतुलन बना रहेगा?

Ara : नाव बनी शराब का गोदाम… 12 लाख की विदेशी शराब जब्त!

कुल मिलाकर, यह बैठक सिर्फ सीट बंटवारे तक सीमित नहीं रही, बल्कि चुनावी ताकत और गठबंधन की रणनीति का पहला राजनीतिक झलक भी साबित हुई, जो बिहार की राजनीति में नए समीकरणों की बुनियाद रख सकती है.