Advertisement

Politics : लालू-राबड़ी सिर्फ परिवार की सोचते हैं, बिहार का नहीं, शाह बोले- NDA लाएगी प्रचंड बहुमत!

बेगूसराय/सासाराम: गुरुवार को बिहार में भाजपा का चुनावी अभियान जोर पकड़ता दिखा, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दोनों सभाओं में शाह ने स्पष्ट संदेश दिया कि यह चुनाव केवल सरकार बनाने का नहीं, बल्कि प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का है.

Politics : बीजेपी के 25 से 30 विधायकों का होगा पत्ता साफ?

रोहतास में हुआ जोरदार आह्वान

शाहाबाद और मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय बैठक रोहतास जिले के डेहरी में आयोजित हुई, जिसमें अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जनता तक मोदी–नीतीश सरकार की उपलब्धियों पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई, विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई, और ममता एवं आशा कार्यकर्ताओं, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षकों का मानदेय भी बढ़ाया गया. इसके अलावा युवाओं के लिए कई नई योजनाएं लागू की गई हैं.

Politics : 1 रुपए में 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़…सड़क पर उतरी कांग्रेस!

शाह ने विपक्ष पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जीवनभर मुख्यमंत्री रहते हुए उतना विकास नहीं किया जितना एनडीए सरकार ने किया. उन्होंने भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त का जिक्र करते हुए कहा कि बोफोर्स, चारा, लैंड फॉर जॉब, रेलवे जमीन और बेनामी संपत्ति इसके सबूत हैं. शाह ने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचारियों की लंबी फेहरिस्त है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो 24 साल से जनता की सेवा कर रहे हैं और जिन पर कभी कोई आरोप नहीं लगा.

Politics : जन सुराज को मिला बड़ा सहारा – JDU की ताकतवर नेता ने बदला खेमा!

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास के बिना भारत का विकसित भविष्य संभव नहीं है. वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य विकसित भारत का है और बिहार का भविष्य मोदी जी के साथ ही सुरक्षित है.

Politics : जिसे हमने जिताया, वह गद्दार निकला,. तेजस्वी ने अनंत सिंह को चेताया!

रोहतास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता राजेश वर्मा, ऋतुराज सिन्हा, भीखू भाई दलसानिया, विनोद तावड़े, प्रेम कुमार, गोपाल नारायण सिंह, डॉ.अजय, विवेक ठाकुर और संतोष सिंह भी मौजूद रहे. हजारों कार्यकर्ता मंच पर और आसपास जुटे और जोश से लबरेज़ दिखाई दिए.

Politics : चालक पर लाठी, रथ पर पत्थर… क्या यही है लोकतंत्र का नया चेहरा?

बेगूसराय में तेजस्वी पर निशाना

बेगूसराय में आयोजित सभा में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को मालिक बताया और जोर देकर कहा, “हमारे यहां नेता थोपे नहीं जाते, नीचे से उठकर ऊपर आते हैं. मैं खुद एक बूथ अध्यक्ष के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर चुका हूं.” शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA प्रचंड बहुमत लाएगी, और तेजस्वी यादव इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे.

Politics : बेगूसराय में जन्मदिन नहीं, सियासत का फुल कॉमिक शो!

अपने भाषण में शाह ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि यह केवल घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली गई थी, न कि बिहार के विकास के लिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार से चुन-चुन कर घुसपैठियों को हटाया जाएगा, और किसी भारतीय वोटर को नुकसान नहीं होगा.

Politics : पटना पोस्टर बनाम औरंगाबाद पकौड़े… सियासत का नया सीन!

दो तिहाई से ज्यादा बहुमत का मिशन

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं, बल्कि तीन तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाने का है. उन्होंने मंच से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए ताली भी बजवाई और पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संकल्पित होकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया. शाह ने बताया कि शाहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पिछली बार NDA का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा था, इसलिए इस बार पूरे प्रमंडल पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Bihar : श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान, नीतीश सरकार की नई सौगात!

बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह मंच पर और आसपास देखने लायक था.

Politics : राजनीति का अनोखा नज़ारा – कुर्सियां खाली, नेता बेचैन, जनता बनी सुर्खियां!

शाह ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर जनता को सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और विपक्ष की विफलताओं के बारे में बताएँ. उन्होंने यह भी जोर दिया कि बिहार का विकास भारत के विकास के लिए जरूरी है, और इस बार भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी.