मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के दक्षिणी खालापार में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. 22 वर्षीय अफसार पुत्र जुल्फुकार ने इलाके में कुछ युवकों को तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने और स्टंट करने से रोका था. इस बात पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और वार्ड 48 के सभासद अन्नू कुरैशी व उनके दो भतीजे भड़क गए और चाकू से हमला कर दिया. हमले में अफसार की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
परिजनों ने गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से किया इनकार
मृतक अफसार के परिजनों का गुस्सा साफ देखने को मिला। परिवार ने स्पष्ट कहा कि जब तक तीनों आरोपियों—सभासद अन्नू कुरैशी और उनके भतीजे—को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. परिजनों का आरोप है कि अन्नू कुरैशी न केवल हत्या में शामिल है बल्कि इलाके में लंबे समय से गुंडागर्दी करता आ रहा है.
इकलौता बेटा था अफसार
अफसार दूध की डेयरी चलाता था और घर का इकलौता बेटा था। उसकी पाँच बहनें हैं और वह अपने बुजुर्ग माता-पिता का भी सहारा था. बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है. घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.
स्थानीय लोगों में गुस्सा
इस वारदात के बाद स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक युवक की सरेआम हत्या कर दी. इलाके में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की माँग कर रहे हैं.
राजनीतिक रंग लेने लगा मामला
चूंकि हत्या का आरोप सपा नेता और सभासद अन्नू कुरैशी पर लगा है, इसलिए इस घटना ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. विपक्षी दल इस घटना को लेकर सपा पर निशाना साध सकते हैं. वहीं, स्थानीय लोग यह भी कह रहे हैं कि राजनीतिक संरक्षण के चलते अन्नू कुरैशी लगातार गुंडागर्दी करता रहा और अब उसने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद पुलिस ने 21 लापता लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया