पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, समझ और भरोसे पर टिका होता है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, काम का दबाव और छोटी-छोटी गलत फहमियां इस रिश्ते में खटास पैदा कर देती हैं. अगर समय रहते इन्हें दूर न किया जाए तो रिश्ते में दूरी और तनाव बढ़ सकता है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने रिश्ते को दोबारा मीठा और मजबूत बना सकते हैं.
रिश्ते में मनमुटाव खत्म करना है कुछ आसान टिप्स
1. खुलकर करें बातचीत- रिश्तों में सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब दोनों पार्टनर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते. छोटी-छोटी बातों को मन में दबाने के बजाय एक-दूसरे से खुलकर बात करें. संवाद ही हर समस्या का हल है.
2. एक-दूसरे को समय दें- अक्सर काम और जिम्मेदारियों की वजह से कपल्स एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं निकाल पाते. रोजाना कुछ समय पार्टनर के साथ बिताएं, चाहे वो साथ में खाना खाना हो, टहलना हो या बस बातें करना.
3. छोटी-छोटी बातों पर आभार जताएं- “थैंक्यू”, “सॉरी” और “आई लव यू” जैसे शब्द रिश्ते में बड़ा असर डालते हैं. पार्टनर के छोटे-छोटे कामों की तारीफ करें और उनके प्रयासों की कद्र करें.
4. गिले-शिकवे तुरंत करें दूर- मन में शिकायतें जमा करना रिश्ते को कमजोर कर सकता है. अगर किसी बात से परेशानी है, तो उसे तुरंत प्यार से साझा करें और समाधान निकालें.
5. सरप्राइज और रोमांस बनाए रखें- रिश्ते में रोमांस और ताजगी बनाए रखने के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करें। जैसे पार्टनर की पसंद का खाना बनाना, एक प्यारा सा गिफ्ट देना या मूवी डेट प्लान करना.
6. भरोसा और इज्जत बनाए रखें- किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है. पार्टनर पर विश्वास करें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.
7. गलतियों को माफ करना सीखें- कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता. अगर पार्टनर से गलती हो जाए तो गुस्से में रिश्ते को बिगाड़ने के बजाय माफ करना सीखें. यही समझदारी रिश्ते को मजबूत बनाती है.
ये भी पढ़ें: क्या वक्त की कमी तोड़ रही है युवाओं का रिश्ता? जानिए बचने का रास्ता