Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने 21 लापता लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया

गाज़ियाबाद पुलिस ने 21 लापता लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले 45 दिनों में लापता बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिवार से मिलाकर बड़ा काम किया है. पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि इस अभियान में कुल 21 लोग सुरक्षित घर लौटे, इनमें नौ महिलाएं, छह नाबालिग बच्चे और सात अन्य लोग शामिल हैं.

कैसे मिली सफलता?
पुलिस ने लापता होने की शिकायतों और सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की, स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, CCTV फुटेज चेक किए गए और मुखबिरों की मदद ली गई. इसके अलावा ऑटो, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी पूछताछ की गई. इन सभी प्रयासों से 21 लोगों को उनके परिवार से मिलवाने में सफलता मिली,

बीट सिस्टम का असर
गाजियाबाद के सभी थानों में बीट सिस्टम लागू है. हर बीट के सिपाही और हेड कांस्टेबल को अपनी जिम्मेदारी दी गई है. बीट सिस्टम के जरिए पुलिस ने जांच और खोज प्रक्रिया तेज और आसान बनाई।जोन-वार लापता लोगों की संख्या, नगर जोन: 05, ट्रांस हिण्डन जोन: 07, ग्रामीण जोन: 09 पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि पुलिस ऐसे अभियान लगातार चलाती रहेगी ताकि हर लापता व्यक्ति सुरक्षित अपने घर लौट सके।

ये भी पढ़ें: मोदी जन्मदिन पर टीएमयू का ऐलान: महिलाओं की फ्री डिलीवरी, टीबी मरीजों को मदद