Advertisement

Muzaffarpur : 20 हज़ार की रिश्वत… और SVU ने कर दिया गेम ओवर!

मुजफ्फरपुर: जिले से बुधवार को बड़ी खबर सामने आई है. जिले के साहेबगंज अंचल क्षेत्र में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी कर्मचारी की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है, जिसे 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.

Bihar : साहब के सपनों में आईं मां… लेकिन हाईकोर्ट ने कहा- अब बस!

जानकारी के अनुसार, साहेबगंज नगर परिषद के अंतर्गत बैद्यनाथपुर पंचायत भवन में राजस्व कैम्प लगाया गया था. इसी दौरान SVU को शिकायत मिली थी कि कर्मचारी जमीन संबंधी काम और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है. शिकायत की जांच की गई और पुष्टि होते ही निगरानी टीम ने जाल बिछाया.

Bihar : श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान, नीतीश सरकार की नई सौगात!

बताया जाता है कि जैसे ही कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, निगरानी अधिकारियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया. इस अचानक हुई कार्रवाई से कैम्प परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया और मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

Sheohar : पूजा खत्म कर निकले और मौत से सामना… ठेकेदार गुड्डू ठाकुर की हत्या!

गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम आरोपी को हिरासत में लेकर सीधे पटना रवाना हो गई. अब आगे की कानूनी कार्रवाई वहीं से होगी. इस घटना के बाद साहेबगंज अंचल के राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है.

Bhagalpur : क्लर्क की कुर्सी पर दलाल… क्या यही है सिस्टम?

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से जमीन संबंधी कामकाज में रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं. अब SVU की इस कार्रवाई से आम जनता में राहत और अधिकारियों में सख्ती का संदेश गया है.

रिपोर्ट: आनंद सागर, मुजफ्फरपुर.