Advertisement

मोदी जन्मदिन पर टीएमयू का ऐलान: महिलाओं की फ्री डिलीवरी, टीबी मरीजों को मदद

मोदी के जन्मदिन पर टीएमयू का बड़ा ऐलान

मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) ने अनूठी सामाजिक पहल की है. यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगी बल्कि टीबी मरीजों के इलाज और पोषण में भी मददगार साबित होगी.

महिलाओं को मिलेगा स्वास्थ्य का तोहफा
टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने घोषणा की है कि 17 सितंबर 2025 से लेकर 17 सितंबर 2026 तक हर महीने 300 महिलाओं की डिलीवरी निःशुल्क होगी. खास बात यह है कि नॉर्मल और सिजेरियन दोनों तरह की डिलीवरी फ्री होंगी. इसमें दवाइयाँ और सभी तरह की जाँच भी शामिल होंगी. हर महिला को डिलीवरी के बाद पोषण के लिए 4,000 रुपए दिए जाएंगे,
शिशु की सेहत के लिए तीन साल तक हॉस्पिटल में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी, कुलाधिपति सुरेश जैन ने बताया कि इस नारी कल्याणकारी योजना का मकसद महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.

टीबी रोगियों को भी मिलेगी पोषण पोटली
टीएमयू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 124 टीबी रोगियों को गोद लेने की घोषणा की है। इन मरीजों को इलाज के पूरे कोर्स तक हर महीने पोषण पोटली दी जाएगी. इस नेक कार्य के लिए कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन और निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर आगे आए हैं. टीएमयू के 106 डॉक्टर भी स्वेच्छा से मरीजों को पोटली देंगे. प्रिंसिपल प्रो. एन.के. सिंह ने बताया कि पोटली में प्रोटीनयुक्त आहार जैसे सोयाबीन, मूंगफली, गुड़, भूना चना, दलिया/सत्तू और बादाम शामिल होंगे, जो मरीजों की रिकवरी में सहायक हैं. इन पोटलियों का वितरण 17 सितंबर को टीएमयू आईटी कॉम्प्लेक्स के न्यू एलटी में होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

स्वास्थ्य शिविर और विशेष अभियान
नेशनल मेडिकल काउंसिल और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के दिशा-निर्देशों के तहत 17 सितंबर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान शुरू होगा, जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा. यह अभियान पोषण माह के साथ मिलकर संचालित होगा, इस दौरान महिलाओं के लिए टीएमयू हॉस्पिटल और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. शिविरों में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल और ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय और गले के कैंसर, एनीमिया आदि की जांच की जाएगी. महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और पोषण संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा. इसके अलावा 25 सितंबर को हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान और 1 अक्टूबर को पैथोलॉजी विभाग की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: कुशीनगर: आत्महत्या नहीं, छात्र की हत्या – पूर्व प्राचार्य समेत चार गिरफ्तार